बिजनौर : निर्माणाधीन चीनी मिल में काम कर रहे मजदूरों पर गिरा बॉयलर का पैनल, एक की मौत...कंपनी सुपरवाइजर फरार

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मजदूरों को समझाती सीओ सुनीता दहिया व जांच करते अधिकारी।

नूरपुर ( बिजनौर) अमृत विचार। क्षेत्र के गांव चांगीपुर में बिंदल ग्रुप की निर्माणाधीन चीनी मिल में मंगलवार सुबह काम करते समय बॉयलर के पैनल के नीचे दबकर एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि दूसरा मजदूर घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जानकारी की। मृतक के साले की ओर से कंपनी के सुपरवाइजर सहित दो के खिलाफ तहरीर दी गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। 

निर्माणाधीन चीनी मिल में गोरखपुर की कुशवाहा इंजीनियरिंग कंपनी बॉयलर फिटिंग का कार्य कर रही है। कंपनी के सुपरवाइजर तेज प्रताप सिंह व साइट इंचार्ज दीपक चौहान की देखरेख में मंगलवार सुबह बॉयलर के पैनल पर वेल्डिंग का काम किया जा रहा था, इसी दौरान पैनल फिसल कर गिर गया। जिसके नीचे उमेश विश्वकर्मा (45) व बिजेंद्र सहित तीन मजदूर आ गए। मिल के महाप्रबंधक शशि गुप्ता व गन्ना प्रबंधक जितेंद्र मलिक सहित अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। इस बीच दो मजदूरों को किसी तरह सुरक्षित निकाला।

बिजेन्द्र व उमेश को क्रेन से पैनल को उठाकर निकाला। मिल प्रशासन ने निजी वाहन से दोनों घायलों को उपचार के लिए मुरादाबाद भेजा गया। जहां उमेश विश्वकर्मा पुत्र अशरफी निवासी गांव मलुआ थाना अहिरौली जिला कुशीनगर को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल बिजेंद्र को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे गई। घटना से मिल प्रबंधन में हडकंप मच गया तथा मजदूरों में शोक की लहर दौड गई। बताया जाता हैं कि घटना के बाद कंपनी सुपरवाइजर तेज प्रताप सिंह मौके से फरार हो गया।

सूचना पर एसपी ग्रामीण राम अर्ज, सीओ सुनीता दहिया व सर्किल के थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया। मजदूरों ने कंपनी सुपरवाइजर तेजप्रताप सिंह को घटना के लिए दोषी ठहराते हुए मृतक उमेश के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की। मिल के प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस के आला अधिकारियों के बीच वार्ता में मृतक परिजनों को उचित मुआवजा व आर्थिक मदद का भरोसा दिलाया गया। घटना के संबंध में मृतक के साले जुगनू पुत्र मैनेजर निवासी गांव मडरु दुबे थाना कोडीनार जिला महाराजगंज की ओर से सुपरवाइजर तेज प्रताप व कुशवाहा कंपनी के अन्य जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई हैं। थानाध्यक्ष नीरज कुमार शर्मा ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की पुष्टि की है।

ये भी पढ़ें :  बिजनौर: अवैध ईंट भट्टा को प्रशासन ने किया सील, किराना व्यापारी की हत्या में आरोपित है भट्ठा मालिक

संबंधित समाचार