रुद्रपुर: एनएच पर लगे स्ट्रीट लाइट के खंभे से टकराया ट्राला, लाखों का नुकसान

रुद्रपुर: एनएच पर लगे स्ट्रीट लाइट के खंभे से टकराया ट्राला, लाखों का नुकसान

रुद्रपुर, अमृत विचार। किच्छा हाईवे पर अनियंत्रित होकर एक ट्राला एनएच पर लगे स्ट्रीट पोल से टकराया गया। जिससे हाईवे पर लगी स्ट्रीट पोल सहित कई उपकरण क्षतिग्रस्त हो गए। कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि ने लाखों रुपये का नुकसान करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार लालपुर आइडिया कॉलोनी निवासी एवं मैसर्स काशीपुर-सितारगंज हाईवेज प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि गिरीश चंद्र जोशी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 74 के चौड़ीकरण के निर्माण संचालन एवं रखरखाव का काम फर्म को दिया गया है।

26 मार्च को लालपुर से रुद्रपुर की ओर जा रहे ट्राला के चालक ने बिगवाड़ा में तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। इससे स्ट्रीट लाइट पोल सहित कई उपकरण क्षतिग्रस्त हो गए। जिससे फर्म को लाखों का नुकसान हुआ है। प्रतिनिधि का आरोप था कि चालक द्वारा लापरवाही से वाहन चलाया और फर्म को आर्थिक क्षति पहुंचाई है। जिस पर कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।