हल्द्वानी: करियर काउंसलिंग कार्यक्रम में दी नवीन रोजगार क्षेत्रों की जानकारी
कम्युनिकेशन स्किल्स, एडवांस डिजिटल मार्केटिंग, बेसिक ग्राफिक डिजाइनिंग पर दी जानकारी
हल्द्वानी, अमृत विचार। राजकीय इंदिरा प्रियदर्शिनी महाविद्यालय में मंगलवार को कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। काउंसलिंग प्रकोष्ठ के अंतर्गत कैरियर लांचर के दीक्षित मिश्रा ने छात्राओं को नवीन रोजगार क्षेत्रों में चयन के लिए प्रेरित किया।
वार्ताकार दीक्षित मिश्रा ने कम्युनिकेशन स्किल्स , एडवांस डिजिटल मार्केटिंग, बेसिक ग्राफिक डिजाइनिंग, प्रतियोगात्मक परीक्षाओं की तैयारी, उद्यमिता आदि बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. शशि पुरोहित, प्रो. एके श्रीवास्तव , डॉ रश्मि पंत, डॉ हिमानी पंत, डॉ नेहा सिंह, अंशु पालीवाल, डॉ फकीर नेगी, डॉ ऋतुराज पंत, डॉ निर्मला लोहनी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ बीना जोशी ने किया।
