Lucknow University : लखनऊ यूनिवर्सिटी में यूजी कोर्स के लिए एडमिशन शुरू, जानें कैसे करें आवेदन

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

लखनऊ। लखनऊ यूनिवर्सिटी ने सत्र 2023-24 के लिए यूजी और यूजी प्रोफेशनल प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन प्रक्रिया 31 मई को समाप्त होगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। प्रवेश परीक्षा 15 जून से 25 जून, 2023 तक आयोजित की जाएगी। बता दें कि रिजल्ट 7 जुलाई को घोषित किया जाएगा। पहले काउंसलिंग चरण 10 जुलाई से 14 जुलाई, 2023 तक शुरू होगा, और दूसरे चरण रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 16 जुलाई से 21 जुलाई, 2023 तक शुरू होगी। इसके बाद तीसरे चरण के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 25 जुलाई से 31 जुलाई, 2023 तक शुरू होगी।

आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक के लिए यहां क्लिक करें

ऐसे करें अप्लाई
-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जाएं।
-फिर रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें।
-इसके बाद एजुकेशन डिटेल भरें।
-इसके बाद फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
-फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
-अंत में फॉर्म जमा करें और भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंटआउट लें।

ये भी पढ़ें : UPPSC Civil Judge : यूपी न्यायिक सेवा जूनियर डिवीजन सिविल जज मुख्य परीक्षा पंजीकरण शुरू, ऐसे करें आवेदन

संबंधित समाचार