बरेली: सेल्फी लेते हुए शारदा नदी में बहे आंवला के दो सगे भाई

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

सुबह हुआ हादसा, देर शाम तक गोताखोरों के साथ तलाश में जुटी रही टनकपुर पुलिस

आंवला/टनकपुर, अमृत विचार। मां पूर्णागिरी के दर्शन करने गए आंवला के दो सगे भाई सेल्फी लेते वक्त शारदा नदी के तेज बहाव में बह गए। सुबह करीब साढ़े सात बजे हुई इस घटना के बाद देर शाम तक टनकपुर पुलिस गोताखोरों और एसडीआरएफ के जवानों की मदद से उन्हें तलाश करने में जुटी रही लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका।

घटनास्थल पर मौजूद आंवला की एकतानगर कॉलोनी में रहने वाले अंश शर्मा ने बताया कि रविवार को वह मोहल्ले के ही राजू राजपूत, मुकेश राजपूत, दानवीर वर्मा, ऋषभ, विपिन यादव और अतुल यादव के साथ पूर्णागिरी जनशताब्दी ट्रेन से मां पूर्णागिरी के दर्शन के लिए आए थे। रात में दर्शन करके सुबह करीब 7:30 बजे नीचे आ गये थे। इसी दौरान शारदा नदी के पहले खौला पर 17 वर्षीय मुकेश और उसका भाई 20 वर्षीय राजू सेल्फी लेने लगे। पैर फिसलने से पहले मुकेश शारदा में गिरा और फिर उसे बचाने के लिए राजू भी कूद गया। पानी का बहाव काफी तेज होने की वजह से कुछ ही मिनट बाद दोनों आंखों से ओझल हो गए।दोनों भाई सरिया शटरिंग का काम करते हैं और अविवाहित हैं।

मना करने के बाद भी नहीं माना मुकेश
अंश ने बताया कि मुकेश सेल्फी लेने की जिद कर रहा था और मना करने के बाद भी नहीं माना। पत्थरों पर खड़े होकर सेल्फी लेते वक्त उसी का पैर फिसला और राजू उसे बचाने के लिए शारदा में कूद गया। उन लोगों ने उनके परिवार वालों को सूचना दी तो वे भी टनकपुर रवाना हो गए। राजू और मुकेश दोनों प्रेमशंकर के बेटे हैं जो मूल रूप से बरेली के संजयनगर के रहने वाले हैं। कुछ साल पहले प्रेमशंकर का निधन हो चुका है। छह साल से यह परिवार आंवला में रह रहा है।

ये भी पढ़ें- बरेली: दो लोगों की हत्या में दो भाइयों समेत तीन को उम्रकैद, जानें पूरा मामला

संबंधित समाचार