लापरवाही: पोर्टल पर फंसे वृद्धा पेंशन के 5881 आवेदन 

जिले में इस वर्ष 15,331 नए पेंशनर बढ़े

लापरवाही: पोर्टल पर फंसे वृद्धा पेंशन के 5881 आवेदन 

अमृत विचार, लखनऊ। अफसरों के पोर्टल पर किए गए योजनाओं के आवेदन आगे नहीं बढ़ाए जा रहे हैं। इससे पाेर्टल पर आवेदनों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिले में वृद्धावस्था के कई माह से 5881 आवेदन एसडीएम व बीडीओ के पोर्टल पर लंबित हैं। इस कारण लाभार्थी याेजना से वंचित हैं।

जिले में वृद्धा पेंशन के लिए लाभार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं। जो समाज कल्याण विभाग ने सत्यापन के लिए नगर में एसडीएम व ग्रामीण क्षेत्र के बीडीओ के पोर्टल भेजे हैं। जिसमें 5881 आवेदन लंबित हैं। जो सत्यापन के लिए संबंधित कर्मचारियों को नहीं दिए गए हैं। इस कारण समाज कल्याण विभाग लाभार्थियों को याेजना में शामिल नहीं कर पा रहा है। सबसे ज्यादा नगर क्षेत्र में सदर व सरोजनी नगर के 3328 आवेदन लंबित हैं। नगर पंचायत बीकेटी में 182, जबकि ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत बीकेटी में 415, चिनहट 103, काकोरी 29, माल 630, सरोजनी नगर में 326 आवेदन लंबित है। वहीं, इस वर्ष 15,331 नए आवेदन स्वीकृत होने से इतने लाभार्थी बढ़े हैं। बुजुर्ग दंपती एक साथ भी आवेदन कर सकते हैं। दोनों को लाभ मिलेगा। 

13 हजार से अधिक लाभार्थी वंचित, मिलाएं टोलफ्री नंबर
जिले में इस वर्ष करीब 68 हजार लाभार्थीयों को पेंशन मिली है। जबकि 13 हजार से अधिक लाभार्थी आधार प्रमाणीकरण न कराने के कारण लाभ से वंचित हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता सिंह ने बताया कि ऐसे लाभार्थी आधार प्रमाणीकरण कराकर योजना का लाभ पाएं। मदद के लिए एलडर लाइन नाम से 14567 टोलफ्री नंबर जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें -फिल्म 'बाजीगर' की 29वीं सालगिरह मनाने वाराणसी पहुंची शिल्पा शेट्टी