Ram Charan की आने वाली फिल्म का नाम होगा ‘Game Changer’, Kiara Advani भी साथ आएगी नजर
नई दिल्ली। अभिनेता राम चरण और अभिनेत्री कियारा आडवाणी की आने वाली फिल्म का नाम 'गेम चेंजर' होगा। फिल्म के निर्देशक एस. शंकर हैं और इसका निर्माण ‘वेंकटेश्वर क्रिएशन्स’ के बैनर तले किया जा रहा है।
निर्माण कंपनी ने सोमवार को राम चरण के 38वें जन्मदिन के मौके पर यह घोषणा की। कंपनी ने फिल्म के नाम की घोषणा से जुड़ी यूट्यूब वीडियो का लिंक साझा करते हुए लिखा, ‘‘यह गेम चेंजर है।’’
I couldn’t have asked for a better birthday gift !! #GameChanger
— Ram Charan (@AlwaysRamCharan) March 27, 2023
Thank you @shankarshanmugh sir!! @SVC_official @advani_kiara @DOP_Tirru @MusicThaman pic.twitter.com/V3j7svhut0
अभिनेता राम चरण ने भी ट्विटर पर यह जानकारी साझा की। इससे पहले राम चरण और कियारा आडवाणी 2019 में आई फिल्म ‘विनय विद्या राम’ में साथ नजर आ चुके हैं।
ये भी पढ़ें:- मशहूर गायिका Bombay Jayashri Ramnath की सेहत में सुधार, Tweet कर दिया हेल्थ अपडेट
