अतीक की मौत हो जाएगी तो मुझे तसल्ली मिलेगी, मीडिया के सामने फूट-फूट कर रोईं उमेश पाल की मां
प्रयागराज। कड़ी सुरक्षा के बीच गुजरात के साबरमती जेल से प्रयागराज लाए जा रहा माफिया अतीक अहमद यूपी में प्रवेश कर चुका है। बता दें कि अतीक को मंगलवार को उमेश पाल किडनौपिंग केस में सजा सुनाई जा सकती है। वहीं उमेश पाल की मां ने मीडिया के सामने अपनी दर्द भरी कहानी बयां की और फूट-फूट कर रोने लगीं।
इस दौरान उन्होंने बेटे की किडनौपिंग की दर्द भरी कहानी सुनाई। उन्होंने कहा, "2007 में बेटे का अपहरण किया था। अपहरण करके तीन दिन तक रखा था उसके बाद छोड़ चौथे दिन दिया। तीन दिनों तक मेरे बेटे को मारा-पीटा और बहुत सताया। लेकिन चौथे दिन जब बेटे को छोड़ा और बेटा घर आया तो उसने बताया।"
उमेश पाल की मां शांती देवी का कहना है कि जो भी अदालत का फैसला होगा वह हमें मंजूर हैं। यह (अतीक अहमद) जेल से बैठकर सारा कार्यक्रम करता आ रहा है। अगर इसकी मौत हो जाएगी तब मुझे तसल्ली मिलेगी। जैसे मेरे बेटे की हत्या की थी, वैसे ही इसका होना चाहिए।
यह भी पढ़ें:-UP में कोरोना के मामले बढ़ने से सरकार सतर्क, सीएम योगी ने टेस्ट बढ़ाने के दिए निर्देश
