Kanpur News: UPSSSC की परीक्षा में सॉल्वर गैंग के आठ सदस्य गिरफ्तार, कॉलेज का सहायक प्रबंधक भी मिला था
कानपुर में क्राइम ब्रांच और पुलिस ने सॉल्वर गैंग के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया।
कानपुर में क्राइम ब्रांच और हनमुंत विहार पुलिस ने यूपीएसएससी की परीक्षा में सेंधमारी करते सॉल्वर गैंग के आठ सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए सॉल्वर के पास से 9 मोबाइल, प्रवेश पत्र, प्रश्न पत्र की ओएमआर शीट और करीब तीन लाख रुपये बरामद हुए।
कानपुर, अमृत विचार। कॉलेज उप प्रबंधक की मिलीभगत से उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की परीक्षा दे रहे साल्वर समेत आठ लोगों को क्राइम ब्रांच व हनुमंत विहार थाने की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से इलेक्ट्रानिक डिवाइस, परीक्षा संबंधी प्रपत्र समेंत समेत तीन लाख रुपये बरामद किए। साल्वर गैंग के सदस्यों ने बताया कि एक लाख रुपये प्रति परीक्षार्थी परीक्षा पास कराने के नाम पर लिए गए थे। क्राइम ब्रांच टीम गैंग के पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है।
हनुमंत विहार थानाक्षेत्र के गल्ला मंडी में स्थित चित्रा डिग्री कॉलेज में रविवार को यूपीएसएसएससी 2016 की परीक्षा थी। परीक्षा के दौरान क्राइम ब्रांच टीम को सूचना मिली की परीक्षा में प्रतिभाग कर रहे चार परीक्षार्थियों को कॉलेज के उप प्रबंधक कमलेश कटियार की मिली भगत से बाहर बैठे साल्वर गैंग के तीन सदस्य नकल करा रहे है। नकल की सूचना पर एडीसीपी क्राइम ब्रांच मनीष सोनकर की क्राइम ब्रांच टीम और हनुमंत विहार पुलिस ने कॉलेज में छापा मारा।
पुलिस ने साल्वर गैंग के सदस्यों के पास से नौ मोबाइल फोन, प्रवेश पत्र प्रश्न पत्र की ओएमआर शीट समेत तीन लाख रुपये बरामद किए। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि परीक्षा में शामिल तीन परीक्षार्थियों से उन्होंने परीक्षा पास कराने के नाम पर प्रत्येक व्यक्ति एक लाख रुपये लिए थे।
डीसीपी साउथ सलमान ताज पाटिल ने बताया कि उप प्रबंधक की मिली भगत से प्रश्नों की सीरीज बाहर पहुंचाई गई थी, ओएमआर शीट को साल्वरों को बताया गया था और वाट्सएप के माध्यम से प्रश्न उनको भेजे जाने थे, जिन प्रश्नों को हल कर उनको कॉलेज उप प्रबंधक के हाथों परीक्षार्थियों तक पहुंचाया जाता।
यह आरोपी हुए गिरफ्तार
1- कमलेश कटियार
2- विनय कुमार
3- सौरभ मिश्रा
4- अनुराग दुबे
5- सुजीत यादव
6- विजय प्रताप सिंह
7- संदीप कुमार
8- अमर सिंह यादव
