बरेली : साहब ! मेरा अपहरण नहीं हुआ....अपनी मर्जी से गई, एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

बरेली, अमृत विचार। एसएसपी ऑफिस में अपने प्रेमी के साथ पहुचीं एक युवती ने न्याय की गुहार लगाई है कि वह घर से अपनी मर्जी से गई थी। उसके प्रेमी पर अपहरण का झूठा मुकदमा लिखाया गया। उसे खत्म किया जाए। इसके साथ ही उसने पुलिस को कोर्ट मैरिज के कागजात भी दिखाए हैं और महिला थाने में अपने बयान दर्ज करने की बात की।

क्या है मामला ?
थाना शेरगढ़ के गढ़ी निवासी एक युवती ने बताया कि उसने अपनी मर्जी से घर छोड़ा था। मेरा किसी ने अपहरण नहीं किया। मुझे अपने घरवालों से जान-माल का खतरा है। मेरी हत्या कर सकते हैं। उसके बताया कि वह एक युवक जोकि करवा, थाना शेरगढ़ का रहने वाला है से बीते 2 वर्ष से प्रेम करती है। उसके घरवाले उसकी मर्जी के खिलाफ दूसरे से निकाह कराना चाहते थे।

इसी डर के चलते घर से चली गई थी। उसके साथ कुछ भी गलत नहीं हुआ है। वह और सोहेल प्रयागराज से चले गये थे। वहां कोर्ट में अपनी जान-माल की सुरक्षा का ऑर्डर लेने गए थे । उनके पास कागज नहीं थे, इसलिए काम में देरी हो रही थी। वह अपने प्रेमी से शादी करना चाहती है।  उसने अब पुलिस से सुरक्षा गुहार लगाई है। उन्हें अपनी जान का खतरा है।

ये भी पढ़ें : उधारी के पैसे मांगने पर पुलिस बुलाकर युवक की कराई पिटाई, वीडियो वायरल 

संबंधित समाचार