खटीमाः नाले में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी
खटीमा, अमृत विचार। कुटरी-पहेनिया बाइपास में पहेनिया के समीप नाले में युवक का शव मिला।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। इसकी सूचना परिजनों को दे दी है।
यह भी पढ़ें- जसपुरः डीजे बंद करने पर पुलिस टीम पर हमला, दो घायल, 04 आरोपी गिरफ्तार
एसएसआई अशोक कुमार ने बताया कि देर शाम को ग्रामीणों ने पुलिस को पहेनिया बाइपास किनारे स्थित बनाए गए नाले में एक युवक शम होने की सूचना दी।
उसकी शिनाख्त सूजिया महोलिया निवासी 43 वर्षीय रामू राणा पुत्र लालदास के रूप में हुई।
यह भी पढ़ें- खटीमाः संदिग्ध हालत में विवाहिता की मौत, परिवार में मचा कोहराम
