हल्द्वानीः लोनिवि के ठेकेदारों का भुगतान नहीं हुआ तो करेंगे प्रदर्शन 

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में लोनिवि के ठेकेदारों ने पत्रकार वार्ता आयोजित की। इस पत्रकार वार्ता में ठेकेदारों ने बताया कि हल्द्वानी लोनिवि की ओर से किए गए विभिन्न कार्यों का भुगतान अब तक नहीं किया गया। 

पत्रकार वार्ता में ठेकेदार विपिन बिष्ट ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग खंड लोनिवि की ओर से वित्तीय वर्ष 2021-22 में दैवीय आपदा के तहत किए गए कार्य का भुगतान अब तक नहीं हो सका है। इसके लिए मुख्यमंत्री पोर्टल, विभागीय मंत्री सहित सचिव स्तर पर इसकी शिकायत की गई लेकिन अभी तक इस पर संज्ञान नहीं लिया गया। 

ठेकेदार यूनियन के अध्यक्ष योगेश तिवारी ने कहा कि जल्द ही ठेकदारों का भुगतना नहीं किया गया तो हम प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। इस मौके पर राजेंद्र सिंह नेगी, कैलाश साह, उमेश जोशी, आनंद सिंह भाकुनी समेत कई लोग उपस्थित रहे। 

यह भी पढ़ें- हल्द्वानीः राहुल गांधी को मिली देश की एकता और अखंडता पर बात करने की सजा- यशपाल आर्य