मेरठ: 138 परियोजनाओं का PWD मंत्री जितिन प्रसाद ने किया शिलान्यास, मोहिउद्दीनपुर में बनेगा ROB
मेरठ, अमृत विचार। मोहिउद्दीनपुर-खरखौदा मार्ग पर 697.42 मीटर लंबा दो लेन रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) का निर्माण किया जाएगा। इससे मोहिउद्दीनपुर से खरखौदा जाने वाले लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी। पीडब्ल्यूडी और सेतु निगम की 16373.14 लाख की 138 परियोजनाओं का रविवार को मोहिउद्दीनपुर में लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद ने शिलान्यास किया।
जिले गाजियाबाद-सहारनपुर रेल सेक्शन के मोदीनगर मोहिउद्दीनपुर रेलवे सेक्शन के मध्य स्थित सम्पार संख्या-19 किमी 55 / 8-9 पर दो लेन रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण किया जाना है। इस निर्माण में 5010.84 लाख लागत आएगी। 2967.96 लाख राज्य सरकार और 2042.88 लाख रुपये रेलवे का अंश होगा। इसको लेकर स्वीकृति मिल चुकी है। सेतु की लंबाई 697.42 मीटर होगी। निर्माण कार्य सेतु निगम और रेलवे भाग का कार्य रेलवे विभाग द्वारा किया जाना है।
इस निर्माण के पूरा होने से लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी और दिल्ली से हापुड़ जाने वाले लोग का सफर आसानी से चंद घंटों में तय होगा। पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता एसके सारस्वत का कहना है कि कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद के ने विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया है। बताया कि दो मार्गों के चौड़ीकरण, एक मार्ग के नवनिर्माण का कार्य, 65 मार्गों की विशेष मरम्मत, 58 मार्गों का नवीनीकरण, छह मार्गों का पुन: निर्माण, पांच लघु सेतु बनाए जायेंगे।
ये भी पढ़ें- मेरठ: 30 फिट गहरे कुएं में गिरा जंगली जीव, रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने पहुंची वन विभाग की टीम
