अयोध्या: दो घरों से चोरों ने पार किए नकदी व जेवरात

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोसाईगंज, अयोध्या। गोसाईगंज कोतवाली इलाके के एक गांव में बीती रात चोरों ने दो घरों से नकदी व कीमती जेवरात पार कर दिये। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और छानबीन में जुट गई। मामले की लिखित शिकायत पुलिस से की गई है। 

पुलिस को दी गई शिकायत में चिरिकिटहां पांडे का पूरा गांव निवासी जगदीश पांडे का कहना है कि बीती रात में चोर घर का दरवाजा तोड़ कर अंदर घुस गए और कमरे में रखा आलमारी, बक्सा व अटैची का ताला तोड़कर उसमें रखा सोने-चांदी के कीमती जेवरात व नकदी पार कर दी। 

वहीं बगल के रमापति पांडे का कहना है कि चोरों ने उनके घर में भी घुसकर तीन कमरों को खंगाला। चोरों ने कमरे के अंदर रखी आलमारी व बक्से का ताला तोड़कर सोने व चांदी के कीमती जेवरात व नकदी उठा ले गए।  एसआई उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले के खुलासे के लिए टीमें लगाई गई हैं, जल्द ही खुलासा कर दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें:-अब मौके पर ही होगा मवेशियों का इलाज : विधायक

संबंधित समाचार