Bareilly : बरेली से जयपुर की हवाई सेवा शुरू, यात्रियों में दिखा उत्साह
बरेली, अमृत विचार। बरेली से जयपुर के लिए रविवार (26 मार्च 2023) से फ्लाइट शुरू हो गई है। पहली बार इंडिगो एयरलाइंस का 72 सीटर विमान 15 यात्रियों को लेकर बरेली पहुंचा। एयरपोर्ट के निदेशक और इंडिगो के अधिकारियों ने यात्रियों का स्वागत किया।
जिसके बाद इंडिगो बरेली एयरपोर्ट पर ओपनिंग सेरेमनी हुई और एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बरेली से जयपुर के लिए फ्लाइट को रवाना किया, जिसमें बदायूं और हल्द्वानी समेत 16 यात्री गए। वहीं इस फ्लाइट के शुरू होने से यात्री काफी उत्साहित नजर आए। एयरपोर्ट निदेशक अवधेश अग्रवाल ने बताया कि जल्द ही लखनऊ की फ्लाइट शुरू होगी।
बता दें, जयपुर जाने के लिए करीब 60 यात्रियों ने अपने टिकट बुक कराए थे, जिनमें से 16 यात्री ही जयपुर के लिए रवाना हुए। वहीं जयपुर की फ्लाइट मुंबई और बेंगलुरू की तरह कामर्शियल नहीं है, इसलिए पूर्व निर्धारित किराए में भी फ्लाइट शुरू होने से पहले कटौती की गई। बरेली से जयपुर का किराया तीन हजार दो सौ बत्तीस रुपये रखा गया।
आज से बरेली जयपुर फ्लाइट शुरू, यात्रियों को लेकर जयपुर से बरेली फ्लाइट एयरपोर्ट पहुंची, एयरपोर्ट के निदेशक और इंडिगो के अधिकारियों ने यात्रियों का स्वागत किया। pic.twitter.com/kraVt9Acbs
— Amrit Vichar (@AmritVichar) March 26, 2023
इंडिगो ने बरेली से संचालित बेंगलुरू और मुंबई के साथ जयपुर की फ्लाइट का शेड्यूल भी 26 मार्च से लेकर 31 मार्च तक का जारी कर दिया है। इंडिगो के शेड्यूल के अनुसार बरेली से जयपुर की फ्लाइट सप्ताह में चार दिन रविवार, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को संचालित होगी। जयपुर से आने के बाद बरेली एयरपोर्ट पर सिर्फ 30 मिनट फ्लाइट रुकेगी। पहली बार जयपुर से बरेली 15 यात्री आए तो बरेली से जयपुर के लिए 16 यात्री गए। बदायूं, हल्द्वानी से भी यात्री जयपुर गए।
ये भी पढ़ें : बुनियादी ढांचा क्षेत्र की 346 परियोजनाओं की लागत 4.46 लाख करोड़ रुपये बढ़ी
