71वीं अखिल भारतीय पुलिस एथलेटिक्स क्लस्टर चैंपियनशिप का हुआ समापन, फिट इंटिया हिट इंडिया का संदेश दे गये पुलिस बल के जवान
लखनऊ अमृत विचार। राजधानी में पिछले पांच दिनों से सशस्त्र सीमा बल एसएसबी की मेजबानी में आयोजित हुई अखिल भारतीय पुलिस एथलेटिक्स क्लस्टर चैंम्पियनशिप में शामिल हुए केन्द्रीय पुलिस बल व राज्यों की पुलिस के जवानों ने फिट इंडिया हिट इंडिया का बड़ा संदेश दिया। महानगर स्थित 35 वीं वाहिनी पीएसी ग्राउंड में कार्यक्रम के अंतिम दिन उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सभी पुलिस बल के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा मुझे खुशी है इतने बड़े कार्यक्रम के लिए लखनऊ को चुना गया। उन्होंने जवानों को संबोधित करते हुए सुरक्षा के साथ-साथ खेल प्रतिभा का जो आपने परिचय दिया उससे देश भर में फिट इंडिया हिट इंडिया का संदेश गया है।
इस मौके पर उप मुख्यमंत्री ने 71वें अखिल भारतीय पुलिस एथेलिटक्स चैम्पियनशिप स्मारिका का विमोचन भी किया गया। इस दौरान उनके साथ विशिष्ट अतिथि अशोक कुमार (हॉकी विश्व कप विजेता) एआईपीसीबी की सूचना निदेशक सपना तिवारी मौजूद रही। बता दें कि बीते 21 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस चैम्पियनशिप का शुभारंभ किया गया था। प्रतियोगिता में केन्द्रीय पुलिस बल, राज्य पुलिस बल एवं केंद्र शासित प्रदेश की 32 टीमों के लगभग 1294 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया , जिसमें 835 पुरूष एवं 459 महिला खिलाड़ी ने प्रतिभाग किया जिसमें सभी खिलाड़ियों ने खेल भावना का परिचय देते हुए उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के मौके पर एसएसबी महानिदेशक रश्मि शुक्ला, आईजी रत्न संजय और अलग-अलग पुलिस जवानों के तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे।
महिलाओं में सीआईएसएफ और पुरुषों में सीआरपीएफ बना विजेता, अनशासित बल का खिताब एसएसबी को
71वीं अखिल भारतीय पुलिस एथलेटिक्स क्लस्टर चैंपियनशिप में 198 अंकों के साथ सीआईएसएफ ने ओवरआल चैंपियनशिप जीत ली। महिला वर्ग में 120 अंकों के साथ सीआईएसएफ की टीम चैंपियन रही जबकि पुरुष वर्ग में 94 अंकों के साथ सीआरपीएफ चैंपियन बना। सीआईएसएफ की ट्रिपल जम्पर केएम सोनम को सर्वश्रेष्ठ महिला एथलीट घोषित किया गया। पुरुषों में अंतरराष्ट्रीय लांग जम्पर केरल पुलिस के मुहम्मद अनस यहिया को सर्वश्रेष्ठ एथलीट का खिताब मिला। सबसे अनुशासित टीम का खिताब मेजबान एसएसबी के नाम रहा।
उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम को 12वां स्थान मिला। 35वीं वाहिनी पीएसी में शनिवार को आयोजित समापन समारोह में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश विजेता टीमों को सम्मानित किया। राजस्थान पुलिस के शेर सिंह ने मैराथन में नया रिकार्ड बनाने के साथ स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने शनिवार की सुबह 42 किलोमीटर की मेराथन दौड़ में रिकार्ड तोड़ प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। 2 घंटा 20 मिनट 30 सेकंड का समय निकाल कर उन्होंने जीत दर्ज की। अब यह रिकार्ड बीएसएफ के सी राधे के नाम था। उन्होंने अखिल भारतीय पुलिस एथलेटिक्स चैंपियनशिप में वर्ष 2013 में 2 घंटा 24 मिनट 30 सेकंड का रिकार्ड बनाया था। रजत पदक बीएसएफ के खेम चंद सैनी ने और कांस्य पदक आईटीबीपी के मनोज कुमार ने जीता।
सौ मीटर फर्राटा दौड़ का स्वर्ण पदक जीतने वाली केरल के मिधुन टी. ने शनिवार को 200 मीटर का स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने 200 मीटर स्पर्धा में 21.26 सेकंड का समय निकाला। महिलाओं की ट्रिपल जम्प का स्वर्ण पदक सीआईएसएफ की केएम सोनम ने जीता। उन्होंने 13.37 मीटर की छलांग लगाई। एथलेटिक्स की सबसे कठिन स्पर्धा यानी 10 इवेंट के डिकेथलान का स्वर्ण पदक तमिलनाडु के श्रीधू जीएस ने जीता। उन्होंने 6725 अंक बटोरे। दूसरे स्थान पर पंजाब के नवजोत सिंह रहे।
