रामपुर : मछली बनाने से मना करने पर पत्नी से मारपीट, पति गिरफ्तार
रामपुर/बिलासपुर, अमृत विचार। एक युवक ने खाने में मछली बनाने से मना करने पर पत्नी को पीट-पीटकर घायल कर दिया। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना कोतवाली क्षेत्र के हमीदाबाद गांव में हुई। पुलिस के अनुसार गांव निवासी एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि बीती रात उसका पति अमित पुत्र जगदीश बाजार से मछली खरीद कर लाया था। रात के खाने में मछली बनाने की जिद कर रहा था।
जब उसने नवरात्रे में मछली बनाने से मना कर दिया तो आरोपी पति ने लाठी-डंडों से पीटकर उसे घायल कर दिया। पुलिस ने पत्नी की तहरीर पर एनसीआर दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: मालगाड़ियों के कारण अब लेट नहीं होंगी यात्री ट्रेनें, टाइम पर मंजिल तक पहुंचेंगे यात्री
