हल्द्वानी: पत्नी ने कराई पति की हत्या...! खंडहर में मिला था शव

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

एक साल बाद मृतक की बहन ने लगाया अपनी ही भाभी पर इल्जाम

हल्द्वानी, अमृत विचार। एक साल पूर्व शहाबुद्दीन की लाश खंडहर में मिली थी और अब इस मामले में शहाबुद्दीन की पत्नी पर उसी की भाभी ने हत्या का इल्जाम लगा दिया है। इस मामले में मृतक की बहन ने पहले पुलिस से गुहार लगाई थी, लेकिन पुलिस ने नहीं सुनी। अब इस मामले में अदालत के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 
 

 लाइन नंबर 18 आजादनगर बनभूलपुरा निवासी नूरजहां पत्नी शकील खान ने बताया कि उसका भाई शहाबुद्दीन नई बस्ती बनभूलपुरा में परिवार के साथ रहता था, लेकिन उसकी पत्नी रुखसाना उससे मारपीट और गाली-गलौज करती थी। आरोप है कि रुखसाना ने उसके पिता का मकान बेचकर सारे रुपए अपने मायके वालों को दे दिए।

जिसके बाद रुखसाना और उसकी बड़ी बहन का बेटा नाजिम, शहाबुद्दीन पर अधिक रुपए कमा कर लाने का दबाव डाल रहे थे। वर्ष 2022 जनवरी में शहाबुद्दीन का शव रामपुर रोड गली नंबर छह स्थित खंडहर में मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोटों को मौत की वजह माना गया। आरोप लगाया कि इस कत्ल में रुखसाना और नाजिम के साथ रहीस पुत्र मुस्तफा, शरीफ पुत्र मुस्तफा, अनीफा पुत्री मुस्तफा और वारिस पुत्र इसरार शामिल हैं। बहरहाल, अदालत के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज तक जांच नए सिरे से शुरू कर दी है। 

संबंधित समाचार