बरेली: बदांयू रोड पर पांच अवैध कॉलोनियों के खिलाफ चला बीडीए का बुलडोजर
बरेली, अमृत विचार। बीडीए लगातार अवैध कॉलोनियों का निर्माण कराने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। बीडीए को सूचना मिल रही थी कि लाल फाटक बदांयू रोड बुखारा मोड पर पांच अवैध कॉलोनियों का निर्माण कराया जा रहा है। बीडीए की प्रवर्तन दल की टीम ने मौके पर पहुंच कर 05 अवैध कॉलोनियों के विरूद्व ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की।
प्रमोद साहू व अन्य द्वारा आईटीबीपी बदायॅू रोड पर क्लासिक सिटी नाम से 20 बीघा क्षेत्रफल में स्थित कॉलोनी में 02 निर्माणाधीन भवन, सड़क, नाली, गेट एवं साइट आफिस का निर्माण/विकास कार्य बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के किया जा रहा था। वरूण कोरी व अन्य द्वारा बदायॅू रोड पर लगभग 5000 वर्गमी. क्षेत्रफल पर अवैध कॉलोनी विकसित कर सड़क, विद्युत पोल, बाउन्ड्रीवाल, साइट ऑफिस आदि का निर्माण व विकास कार्य किया जा रहा था।
राम भरोसे लाल व अन्य के द्वारा आरबीएमआई के सामने लगभग 30 बीघा क्षेत्रफल में नवनिर्मित अवैध कालोनी का निर्माण/विकास कार्य करते हुए सड़क, भूखण्डों का चिन्हॉकन, साइट ऑफिस आदि का निर्माण कार्य किया जा रहा था। वहीं प्रमोद साहू एवं अन्य के द्वारा बुखारा मेन रोड पर फैक्ट्री के समीप स्थित लगभग 20 बीघा भूमि पर, साइट ऑफिस, नाली, सड़क, भूखण्डों का विभाजन आदि का निर्माण व विकास कार्य बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के किया जा रहा था। राम भरोसे लाल व अन्य द्वारा बुखारा रोड पर फैक्ट्री के सामने लगभग 25 बीघा क्षेत्रफल में सड़क, प्लाटिंग बाडन्ड्रीवाल, मैन गैट आदि का निर्माण व विकास कार्य किया जा रहा था।
अवैध कॉलोनियों के विरूद्ध यूपी नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुंसगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए प्राधिकरण के सहायक अभियन्ता, अनिल कुमार अवर अभियन्तागण अजय कुमार शर्मा, रमन अग्रवाल, एसके सिंह आदि एवं प्रवर्तन टीम के द्वारा 05 अवैध कॉलोनियों के विरूद्व ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।
ये भी पढ़ें- बरेली: डबल इंजन की सरकार में विकास के पथ पर चल रहा उत्तर प्रदेश- जयवीर सिंह