रुद्रपुर: बिजली के पोल पर रंग करते वक्त पेंटर झुलसा

रुद्रपुर, अमृत विचार। रामपुर-हल्द्वानी मार्ग पर विद्युत पोल पर रंग करते वक्त एक मजदूर को करंट लग गया, जिससे वह नीचे गिर गया और करंट से बुरी तरह से झुलस गया। साथी मजदूरों ने घायल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
रामनगर में 28 से 30 मार्च तक होने वाले जी-20 समिट को लेकर शहर में जोरशोर से तैयारियां चल रही हैं।
विद्युत विभाग भी पिछले कुछ दिनों से हाईवे पर लगे विद्युत पोलों पर रंगाई पुताई का काम करवा रहा है। जिसके चलते शनिवार की सुबह को दिहाड़ी पर लाए गए मजदूर भदईपुरा निवासी रवि कुमार को सब्जी मंडी के सामने स्थित हाईवे पर लगे हाईटेंशन विद्युत पोल पर रंगाई के लिए लगाया गया था।
सूचना मिलने पर उपखंड अधिकारी विद्युत अंशुल मदान अस्पताल पहुंचे और मजदूर का हालचाल जाना। उन्होंने बताया कि अर्थिंग की वजह से करंट दौड़ सकता है। बावजूद मजदूर की हालत ठीक है और विभाग लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है।