शाहजहांपुर: पुलिस ने दिखाई दरियादिली, कंडक्टर के कब्जे से रुपये लेकर मजदूरों को लौटाए
शाहजहांपुर/रौसर। थाना सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र के गांव सूरजपुर के पास रविवार रात डबल डेकर बस के कंडक्टर ने चलती बस से दो यात्रियों को धक्का दे दिया। इससे यात्री चोटिल हो गए। इस दौरान उनका पांच हजार रूपयों से भरा पर्स बस में ही गिर गया। चालक बस को भगा ले गया। जिसे पीड़ित की …
शाहजहांपुर/रौसर। थाना सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र के गांव सूरजपुर के पास रविवार रात डबल डेकर बस के कंडक्टर ने चलती बस से दो यात्रियों को धक्का दे दिया। इससे यात्री चोटिल हो गए। इस दौरान उनका पांच हजार रूपयों से भरा पर्स बस में ही गिर गया। चालक बस को भगा ले गया।
जिसे पीड़ित की सूचना पर पुलिस ने बरेली मोड़ पर पकड़ लिया। बाद में कंडक्टर से रूपयों भरा पर्स वापस कराया और इलाज को रूपये दिलाए। इसके बाद दोनों को एक वाहन में बैठाकर उनके घर भेज दिया। हरदोई के रहरा कस्बा निवासी वेदप्रकाश अपने भतीजे अनुज के साथ गांव से दिल्ली मजदूरी पर जाने के लिए निकला था।
दोनों लोग शाहाबाद से प्राइवेट डबल डेकर बस में सवार हो लिए। रास्ते में किसी बात पर विवाद होने पर बस के कंडक्टर ने दोनों को गांव सूरजपुर के पास कंडक्टर ने दोनों को चलती बस से धक्का दे दिया और बस को आगे लिए गए। गांव के लोगों ने दोनों को उठाया और उन्हें सड़क किनारे बैठाया।
तब ग्रामीणों ने पांच हजार रूपयों से भरा पर्स बस में गिर जाने की बात बताई। इस पर सेहरामऊ दक्षिणी पुलिस को काॅल की गई। पुलिस ने 112 नंबर पीआरबी को सूचना देकर बस के पीछे भेजा। जिसे बरेली मोड़ पर पकड़ लिया गया। पुलिस ने कंडक्टर से रूपयों से भरी पर्स के बारे में पूछा तो कंडक्टर ने पहले तो मना कर दिया। जब पुलिस ने बस थाने ले चलने को कहा तब उसने पर्स लौटा दिया। इसके साथ ही चोटिल यात्रियों के इलाज के लिए भी रूपये दिए। जिसे पीआरपी के सिपाहियों ने चाचा-भतीजे को लौटा दिया।
