बरेली: संजीव गर्ग हत्याकांड का सुपारी किलर राजवीर हरियाणा से गिरफ्तार
बरेली/फतेहगंज पश्चिमी, अमृत विचार : संजीव गर्ग हत्याकांड में सुपारी किलर राजवीर उर्फ सरपंच को शुक्रवार को फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। हरियाणा के महेंद्रगढ़ थाना नारनौल स्थित रघुनाथपुर गांव निवासी राजवीर गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहा था। वह जमानत पर बाहर था।
ये भी पढ़ें - बरेली: भोजीपुरा में एनसीईआरटी की फर्जी किताबें छाप रही फैक्ट्री पर छापा
बीते साल 20 जनवरी को प्लाइवुड कारोबारी संजीव गर्ग की अगरास रोड पर हत्या कर दी गई थी। आरोपी उनसे बड़ी मात्रा में सोना व कैश लूट ले गए थे। पुलिस खुलासे में घटना के पीछे उनके साढू के बेटों गौरव मित्तल उर्फ सोनू व सौरभ मित्तल उर्फ मोनू का हाथ निकला था। दोनों ने मिलकर संजीव की हत्या की कहानी रची और सुपारी किलर के जरिये घटना की।
पुलिस ने सोनू, मोनू के साथ सुपारी किलर विकास कश्यप उर्फ विकास भल्ला और शुभम कुमावत को गिरफ्तार किया था। चारों ने ही घटना में दयाराम उर्फ विकास निवासी देहरी जुम्मन गांव कांठ मुरादाबाद, दीपक सोनी उर्फ दीपक रायल निवासी वार्ड नंबर 16 सैनी कालोनी थाना शाहपुरा जयपुर ग्रामीण, राजवीर सिंह उर्फ सरपंच निवासी रघुनाथपुर नारनौल सदर महेंद्रगढ़ हरियाणा और मनीष मीणा उर्फ ठाकुर निवासी बसई गांव कोटपुतली जयपुर के भी शामिल होने की बात स्वीकारी थी।
चारों को गिरफ्तार कर पुलिस ने माल बरामद किया था। बीते माह आरोपियों के विरुद्ध गैंगस्टर की प्राथमिकी लिखी गई, जिसके बाद जमानत पर बाहर आए आरोपियों पर फिर सख्ती की और गिरफ्तारी शुरू हुई। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि आरोपी राजवीर उर्फ सरपंच को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। प्रकरण में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें - बरेली: त्रिशूल के आकाश पर चील और बाज... सीएआरआई के वैज्ञानिक दिलाएंगे निजात