बरेली: मशीन खराब होने से  बंद आरटीपीसीआर जांच 

बरेली: मशीन खराब होने से  बंद आरटीपीसीआर जांच 

बरेली, अमृत विचार : एक बार फिर कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण शासन की ओर से जांच बढ़ाने का निर्देश दिया गया है लेकिन जिला अस्पताल में बीएसएल टू लैब की मशीन खराब होने से आरटीपीसीआर जांच ही बंद हो गई है।शासन की ओर से बरेली जिले में कोरोना की रोज 800 जांच करने का लक्ष्य दिया गया है लेकिन लैब बंद होने के कारण शुक्रवार को एक भी जांच नहीं हो पाई।

ये भी पढ़ें - बरेली: मासूम से दुष्कर्म की सूचना पर दौड़ी पुलिस, लड़की की मां ने सात वर्षीय लड़के पर लगाया आरोप

कोविड सैंपलिंग प्रभारी डॉ. सीपी सिंह ने बताया कि लैब प्रबंधन ने शुक्रवार सुबह मशीन में तकनीकी खराबी आने की सूचना दी है। अब शासन के आदेश के मुताबिक कोरोना की जांच के लिए सैंपल पीलीभीत जिला अस्पताल की लैब में भिजवाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें - बरेली: सीडीओ ने चौपाल में सुनीं समस्याएं, विद्यालयों का किया निरीक्षण

ताजा समाचार