लखनऊ: छात्र गुटों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, तीन नामजद और सात अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ/अमृत विचार। अलीगंज थाने में क्रिश्चियन डिग्री कॉलेज के छात्र ने विरोधी छात्रगुट के खिलाफ लिखित शिकायत देते हुए मारपीट, गाली-गलौज और बलवे की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। छात्र का कहना है कि कॉलेज से लौटते वक्त सड़क पर उससे मारपीट की गई। सैरपुर थानाक्षेत्र निवासी हिमांशु वर्मा गोलागंज स्थित क्रिश्चियन डिग्री कॉलेज का छात्र है। 

पीड़ित छात्र ने बताया कि गुरुवार दोपहर तीन बजे वह कॉलेज से घर की तरफ लौट रहा था। अलीगंज के अनएकाडमिक कोचिंग तिराहे के पास छात्र आशू सिंह राठौर, वेद सिंह राठौर, राम सिंह राणा समेत कई अन्य लोगों ने रास्ता लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर पीड़ित को लहूलुहान कर दिया। प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्याय ने बताया कि मामला कॉलेज राजनीति से जुड़ा हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर तफ्तीश कर रही है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: प्रेमिका के संग मिलकर पति ने पत्नी और बेटी को पीटा, केस दर्ज

संबंधित समाचार