लखनऊ: 26 मार्च से चलेंगी मोबाइल वेटेरिनरी यूनिट, कालीदास मार्ग से हरी झंडी दिखाएंगे मुख्यमंत्री योगी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। प्रदेश में 26 मार्च से पशुओं के उपचार के लिए मोबाइल वेटेरिनरी यूनिट (एंबुलेंस) दौड़ने लगेंगी। जो पशु पालकों द्वारा 1962 ट्रोल-फ्री नंबर पर कॉल करते ही पहुंचेंगी। मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ कालीदास मार्ग से एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

प्रदेश में पशु पालन विभाग ने 520 एंबुलेंस सभी जिलों के लिए खरीदी थी। जो 1962 टोलफ्री नंबर जारी कर संचालित की जानी थी। एक एंबुलेंस की कीमत करीब 17 लाख रुपये है। जिसमें ऑपरेशन तक की व्यवस्था है। इन एंबुलेंस से खासकर बड़े पशुओं का उपचार करना आसान है, जिन्हें अस्पताल तक लाना पशु पालकों के लिए कठिन है। यह सेवा टेंडर व अन्य प्रक्रिया न होने के कारण समय पर शुरू नहीं हो पाई थी। जिसकी पशु पालन विभाग ने प्रक्रिया पूरी कर संचालन की तैयारी कर ली है। 26 मार्च को सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री कालीदास मार्ग से एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर 1962 सेवा शुरू करेंगे। वहीं, जिलों में जिलाधिकारी हरी झंडी दिखाकर नगर व ग्रामीण में एंबुलेंस रवाना करेंगे। जिलों में एंबुलेंस भेज भी दी गई हैं। 

पांच जोन में बांटा प्रदेश
एंबुलेंस का संचालन पांच निजी कंपनियां करेंगी। प्रदेश के 75 जिलों को लखनऊ, आगरा, गोरखपुर, मेरठ व वाराणसी पांच जोन में बांटा गया है। एक कंपनी को एक जोन दिया गया है। 1962 सेवा का कंट्रोल रूम पशु पालन निदेशालय में बनाया गया है। जहां से पांच कंपनियां जुड़कर कॉल आने पर एंबुलेंस भेजेंगी। एक लाख पशु की संख्या वाले ब्लॉक पर एक एंबुलेंस रहेगी।

यह भी पढ़ें:-अवैध संबंध के चलते हुई थी पिता-पुत्र की हत्या, झांसी पुलिस का खुलासा

संबंधित समाचार