बाजपुर: छात्र की छेड़छाड़ से तंग छात्रा ने छोड़ा स्कूल, मां ने सौंपी तहरीर

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

बाजपुर, अमृत विचार। क्लासमेट छात्र द्वारा छेड़छाड़ किए जाने से परेशान छात्रा ने स्कूल छोड़ दिया। छात्रा की मां ने बन्नाखेड़ा चौकी पुलिस को तहरीर सौंप आरोपी छात्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आरोपी पर छात्रा के भाइयों से गाली-गलौज व मारपीट करने का भी आरोप है। 

पुलिस चौकी बन्नाखेड़ा क्षेत्रांतर्गत एक गांव निवासी एक महिला ने तहरीर देकर पुलिस को बताया कि उसकी नाबालिग बेटी 11वीं कक्षा की छात्रा है। आरोप है कि बेटी की कक्षा में अध्ययनरत छात्र कई दिनों से उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा था। छात्रा की शिकायत पर शिक्षकों ने आरोपी छात्र को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। मजबूर होकर छात्रा ने इस बार परीक्षा नहीं दी और विद्यालय जाना भी छोड़ दिया है।

पीड़िता के अनुसार आरोपी छात्र कभी बाइक तो कभी ई-रिक्शा से छात्रा के घर के आसपास चक्कर लगा रहा है। इतना ही नहीं 23 मार्च को छात्रा के दो भाइयों द्वारा आरोपी को समझाने का प्रयास किया तो वह गाली-गलौज करने लगा तथा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मारपीट की गई है। समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ था, अलबत्ता पुलिस ने जांच कर उचित कार्रवाई का भरोसा पीड़िता को दिलाया है।

संबंधित समाचार