गरमपानी: स्त्री रोग विशेषज्ञ नहीं होने पर बाहर करवाना पड़ रहा इलाज

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

दो सीएचसी, कई उप स्वास्थ्य केंद्रों पर महिला मरीजों को उठानी पड़ रही परेशानी  

गरमपानी, अमृत विचार। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लाख दावे किए जाएं पर धरातल पर दावे हवा हवाई साबित हो रहे हैं। बेतालघाट ब्लॉक में दो सीएचसी तथा कई स्वास्थ्य उपकेंद्र होने के बावजूद एक भी स्त्री रोग विशेषज्ञ की तैनाती नहीं है जिस कारण महिला मरीजों को बेहतर उपचार के लिए दूर दराज का रुख करना पड़ता है।

सरकार तथा स्वास्थ्य विभाग गांव के अंतिम छोर पर खडे़ व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने तथा बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिलाने के खूब ढोल पीटे पर हकीकत में दावे खोखले नजर आते हैं। गांवों से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की उम्मीद में महिलाएं स्थनीय अस्पताल जाती हैं।

परंतु यहां पर स्त्री रोग विशेषज्ञ न होने से अल्मोड़ा, हल्द्वानी, रानीखेत, रामनगर, काशीपुर आदि शहरों में उन्हें इलाज करवाना पड़ता है। कई बार सीएचसी गरमपानी व बेतालघाट में स्त्री रोग विशेषज्ञ की तैनाती की मांग उठाई जा चुकी है परंतु जिम्मेदार अधिकारी इस मांग पर सुनवाई नहीं कर रहे हैं। क्षेत्रवासियों ने एक बार फिर से स्त्री रोग विशेषज्ञ की तैनाती की मांग दोहराई है‌। 

 

संबंधित समाचार