अयोध्या : सम्मेलन में सम्मानित की गईं सास और बहू
अयोध्या, अमृत विचार। मवई ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई अंतर्गत उप स्वास्थ्य केन्द्र दुल्लापुर मानापुर में सास-बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया।
इस दौरान उत्कृष्ट सास बहू को स्वास्थ्य महकमे ने सम्मानित भी किया गया। जिसमें 10 सास,17 बहुएं, 9 आशा व एक एनएम को सम्मानित किया गया। सीएचओ डॉ. याशी अग्निहोत्री ने बताया उप स्वास्थ्य केंद्र पर सास बहू बेटा सम्मेलन का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई के ब्लाक कम्युनिटी प्रबंधक विनोद कुमार व दुल्लापुर ग्राम प्रधान राम सूरत उर्फ भोला यादव रहे। इस अवसर पर डॉ अग्निहोत्री ने कहा कि सास को बहू और बेटी में भेद भाव नही करना चाहिए बल्कि बहू को भी बेटी जैसा प्यार दुलार देना चाहिए। इस मौके पर ग्राम प्रधान दुल्लापुर राम सूरत उर्फ भोला यादव, एएनएम गीता आशा शैल कुमारी, विजय कुमारी, राजेवती, सरिता, कुमाद,मंजू देवी, मधु, भाग्यवती, गुड़िया आदि मौजूद रहीं।
यह भी पढ़ें : प्रयागराज : कैबिनेट मंत्री ने गांव में लगाई चौपाल, सुनी समस्याएं
