मुरादाबाद : बच्चों को समाज में व्याप्त रुढ़ियों के प्रति करें जागरूक
तीन दिवसीय जीवन कौशल प्रशिक्षण का पहला दिन
कंपोजिट विद्यालय कांशीराम नगर में जनपद स्तरीय जीवन कौशल प्रशिक्षण के पहले दिन शिक्षकों को जानकारी देते प्रशिक्षक
मुरादाबाद, अमृत विचार। बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के शिक्षकों की तीन दिवसीय कार्यशाला शुक्रवार को कंपोजिट विद्यालय काशीराम नगर में शुरु हुई। पहले दिन जनपद स्तरीय जीवन कौशल प्रशिक्षण सेल्फ एस्टीम एंड बॉडी कॉन्फिडेंस का उद्घाटन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्ध प्रिय सिंह ने किया।
उन्होंने प्रतिभागियों को कार्यशाला के उद्देश्यों की जानकारी देकर इसे अपने विद्यालयों में लागू करने और शिक्षकों से बच्चों को समाज में व्याप्त रूढ़ियों के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया। प्रथम चरण में छह बैच में चार विकास खंडों भगतपुर, डिलारी, छजलैट और डिलारी के 300 शिक्षकों ने प्रशिक्षण में सहभागिता की। मास्टर ट्रेनरों ने अध्यापकों को इसमें होने वाले बदलाव और हीनभावना से बचने के लिए लिंग, जेंडर स्टीरियोटाइप, रुढ़िवादिता, आदर्श रूप के सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव आदि का प्रशिक्षण दिया।
इसके अलावा मीडिया में दिखाए जाने वाले भ्रामक रोल मॉडल रूप, हानिकारक बाह्य रूप और आंतरिक गुणों से जुड़ी बातों, शरीर से उत्पन्न नकारात्मक सोच को बदल कर सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने के तरीके बताए। सामूहिक गतिविधियों के माध्यम से स्कूल में जाकर समय सारणी के अनुसार शिक्षकों द्वारा कॉमिक बुक द्वारा बच्चों की सोच विकसित करने की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में जिला समन्वयक रजत भटनागर, जय कुमार, रोशनी वर्मा, नीतू रानी, मालती गौतम, जितेंद्र कुमार, प्रतीक शर्मा, नवनीत कुमार, शालिनी सिंह, पारुल जैन, नीरज सक्सेना आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : डॉक्टर अंकल देखने के लिए तो आते हैं न?...आयोग के अध्यक्ष ने बच्चों से पूछा