हल्द्वानी: पंडित जी के साथ हुआ ओएलएक्स में ऑनलाइन ठगी 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। हल्द्वानी में साइबर ठगों की तादाद बढ़ते जा रही है। ऐसा ही मामला हुआ हल्द्वानी के रहने वाले पंडित जी ने एक युवती के कहने पर ऑनलाइन वेबसाइट ओएलएक्स से आई फोन 12 प्रो मैक्स आर्डर किया।

युवती ने पंडित जी को ऑफर का झांसा दिया। युवती ने कहा कि वह कम चलाए हुए फोन सस्ते दामों में बेचते हैं। पंडित जी ने युवती की बातों में आकर फोन ऑर्डर कर लिया। एक हफ्ते बाद जब फोन पंडित जी के घर पहुंचा तो फोन की जगह साधारण डमी निकला। पंडित ने युवती को फोन किया लेकिन युवती का फोन बंद बता रहा था। पंडित इसके बाद कोतवाली पहुंचा और पुलिस को आपबीती बताई।