बहराइच : बालक की गला रेत कर निर्मम हत्या, गेहूं के खेत में पड़ा मिला शव

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

एसपी ने मौके का किया निरीक्षण

बहराइच, अमृत विचार। जनपद के परसा गांव निवासी आठ वर्षीय बालक का अज्ञात लोगों ने गला रेतकर हत्या कर दी। शव गेहूं के खेत में मिला। इसकी जानकारी होने पर हड़कंप मच गया। एसपी ने फोरेंसिक टीम के साथ मौके का मुआयना किया है। घटना के खुलासे के लिए तीन टीम गठित की है।

कोतवाली नानपारा क्षेत्र के ग्राम परसा अगैया निवासी कृष्णा वर्मा बृहस्पतिवार को पत्नी के साथ एक समारोह में शामिल होने गए थे। जबकि उनका आठ साल का बेटा घर पर था। रात नौ बजे के आसपास वह घर पहुंचे तो पुत्र को घर पर नहीं देखा। इस पर खोजबीन शुरू की गई। पास के ही गेहूं के खेत में पुत्र का शव देखा। बालक का गला किसी धारदार हथियार से रेता था। इस पर सभी रोने लगे। पुलिस को घटना की जानकारी दी। कोतवाल हेमंत कुमार गौड़, पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय, अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

रात 11 बजे पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा भी फोरेंसिक टीम के साथ पहुंच गए। पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का जायजा लिया। उन्होंने घटना के खुलासे का निर्देश दिया। उधर कृष्णा किसी से भी दुश्मनी की बात से इंकार कर रहा है। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर पवित्र मोहन ने बताया कि बालक की संदिग्ध हालात में मौत हुई है। गले और सिर में धारदार हथियार के निशान हैं। घटना के खुलासे के लिए तीन टीम लगाई गई है।

यह भी पढ़ें : फर्रुखाबाद : घर के भीतर वृद्ध महिला की सिर कुचलकर हत्या, एसपी ने मौके पहुंचकर की जांच पड़ताल

संबंधित समाचार