लखनऊ: पुलिस ने पिता-पुत्र का पासपोर्ट किया अवैध, एयरपोर्ट पर अलर्ट
पत्नी से 19 माह का बेटा छीन कर कतर भागने की फिराक में था इंजीनियर
अमृत विचार, लखनऊ। मां से 19 माह का बच्चा छीनकर पुणे लेकर गए इंजीनियर के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। इंजीनियर बेटे को लेकर कतर भागने की फिराक में था। इस सम्बन्ध में पीड़िता ने डीसीपी सेंट्रल अर्पणा रजत कौशिक से मुलाकात की थी। मामले को संज्ञान में लेते हुए डीसीपी ने कृष्णानगर पुलिस को इंजीनियर व उसके बेटे का पासपोर्ट अवैध करने का आदेश देते हुए एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी करवाया है। ताकि, आरोपी बच्चे को लेकर कहीं भाग न सके। गौरतलब है कि अमृत विचार ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
बताते चलें कि कृष्णानगर के आजादनगर संजय गांधी मार्ग निवासिनी फौजिया इस्लाम ने दहेज उत्पीड़न के मामले में शौहर तहला एजाज के खिलाफ डीपी एक्ट, मारपीट और बच्चा छीनने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। फौजिया ने बताया कि रिश्तेदारों के माध्यम से पता चला था कि तहला 19 माह के बेटे को अपने दोस्त के पास कतर ले जाने की फिराक में हैं। इसके बाद पीड़िता ने सीडब्ल्यूसी और डीसीपी सेंट्रल अर्पणा रजत कौशिक से मुलाकात कर शिकायत की थी।
उनका कहना है कि उनके केस में पुलिस सहयोग नहीं कर रही है। ऐसे में तलहा बेटे संग कतर चला गया तो उसका पकड़ पाना बेहद नामुमकिन है। फौजिया का कहना है कि उनके बेटे का रो-रोकर कर बुरा हाल है। मां के बगैर बच्चा मानसिक और शारीरिक रुप से भी प्रभावित हो रहा है। डीसीपी सेंट्रल के आदेश पर कृष्णानगर पुलिस ने इंजीनियर व उसके बेटे का पासपोर्ट अवैध कर दिया है। प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि दहेज पीड़िता ने बेटे व इंजीनियर पति के पासपोर्ट को आमान्य करने के लिए लिखित शिकायत दी है। गुरुवार को पुलिस ने पासपोर्ट नंबर के आधार पर तलहा व उसके बेटे का पासपोर्ट आमौसी एयरफोर्ट से अमान्य कर राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों पर अलर्ट जारी कर दिया है। ताकि वह कहीं भाग न सके।
ये भी पढ़ें -कानपुर: करौली आश्रम से लापता शख्स के मामले में रिपोर्ट तलब
