हल्द्वानी: हुआ चांद का दीदार, पहला रोजा आज
हल्द्वानी, अमृत विचार। गुरुवार शाम चांद नजर आते ही माहे मुबारक रमजान की शुरुआत हो गई। शुक्रवार को मुस्लिम समाज के लोग पहला रोजा रखेंगे। चांद के दीदार के बाद इशा की नमाज के साथ-साथ तरावी नमाज अता की गई। यह सिलसिला पूरे माह तब तक चलेगा, जब ईद का चांद नजर नहीं आता।
वहीं घरों और मस्जिदों में कुरान की तिलावत भी शुरू हो गई। माहे रमजान का पूरा महीना इबादत का है और इस महीने में तीन अशरे होते हैं और एक अशरा 10 दिन का होता है। रोजा मोमिनों के लिए न सिर्फ खास है बल्कि बेहद मुकद्दस भी माना जाता है। वहीं चांद के दीदार के बाद खजला, फैनी, शीरमाल, डबल रोटी दुकानों में सजी नजर आई।
