Zwigato: कपिल शर्मा की फिल्म 'ज्विगाटो' के लिए खुशखबरी, ओडिशा में हुई टैक्स फ्री

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता कपिल शर्मा की फिल्म 'ज्विगाटो' को ओडिशा सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है। नंदिता दास के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ज्विगाटो’ में कपिल शर्मा और सहाना गोस्वामी की मुख्य भूमिका है।

‘ज्विगाटो’ एक आम आदमी की कहानी है जो कोविड-19 महामारी के दौरान अपनी नौकरी से हाथ धो बैठता है। इस वजह से वह फूड डिलीवरी बॉय की तरह काम कर रहा है। कपिल शर्मा और नंदिता दास की फिल्म को ओडिशा सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है। 

इस फिल्म की शूटिंग भुवनेश्वर में हुई है। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने फिल्म 'ज्विगाटो' के लिए मनोरंजन कर से छूट देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। नंदिता दास ने इसके लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का आभार जताया है। फिल्म 'ज्विगाटो' में कपिल शर्मा ने एक फूड डिलीवरी बॉय का रोल निभाया है। 

ये भी पढ़ें:- Gumraah Trailer: आदित्य रॉय कपूर की गुमराह का ट्रेलर आउट, खाकी वर्दी में दिखी मृणाल ठाकुर

संबंधित समाचार