अयोध्या: महंगा पड़ा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, बैंक खाते से कट गए 66509 हजार

अयोध्या: महंगा पड़ा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, बैंक खाते से कट गए 66509 हजार

गोसाईगंज, अयोध्या। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। उसके खाते से कई बार में कुल 66509 रुपये निकल गए। ताजा मामला गोसाईगंज कोतवाली इलाके का है। एसएचओ अक्षयकुमार के मुताबिक सरखेलवा अमसिन गांव के निवासी पवन उपाध्याय पुत्र शिवनरायन उपाध्याय का कहना है कि उसने 14 मार्च को अपने पिता की आंख दिखाने के लिए अयोध्या का एक आई हॉस्पिटल का सर्च कर निकाला।

नम्बर पर हॉस्पिटल का कर्मचारी समझकर दिखाने का समय व प्रक्रिया की जानकारी ली। जानकारी देने वाले ने बताया कि पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा, जिसका शुल्क 5 रुपये है। पीड़ित ने दिए गए लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर दिया। जानकारी देने वाले ने कहा कि अब आपको शुल्क जमा करने के लिए अपना यूपीआई पिन भी डालना पड़ेगा।

 पीड़ित ने अपना पिन डाल दिया, जिस पर उसके एसबीआई खाता संख्या 30914674855 शाखा गोसाईगंज से 5 रुपये कट गया। 15 मार्च को 5 रुपये, 3000, 1000 व 500 रुपये व 16 को 49999, 10000 व 2000 रुपये कट गया। रुपये निकल जाने के बाद उसे समझ में आया कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। एसएचओ ने बताया कि पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। शीघ्र ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-राजगुरु व सुखदेव की प्रतिमा स्थापित करने की जरूरत: सूर्यकांत पांडेय