टनकपुरः ठूलीगाड़ के पास दर्दनाक हादसा, निजी बस ने श्रद्धालुओं को कुचला, पांच की मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

टनकपुर, अमृत विचार। गुरुवार सुबह पूर्णागिरि मार्ग पर ठूलीगाड़ के पास दर्दनाक हादसा हो गया, जिसंमें पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि छह घायल हैं। घटना की जानकारी होते ही पुलिस और प्रशासनिक अमले ने घटनास्थल का जायजा लिया। 


आपको बता दें कि पूर्णागिरि धाम के दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं को निजी बस ने कुचल दिया जिसमें पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि छह घायल हैं। घायलों को उप जिला चिकित्सालय टनकपुर लाया गया है। यह दर्दनाक घटना गुरुवार को सुबह छह बजे की है। 

उत्तर प्रदेश के बहराइच और बदायूं से आए श्रद्धालुओं का जत्था मां पूर्णागिरि के दर्शन कर ठूलीगाड़ पहुंचा था, इसी दौरान टनकपुर से श्रद्धालुओं को लेकर आ रही निजी बस संख्या-यूके 012-3751 ने पैदल चल रहे श्रद्धालुओं को कुचल दिया। 

घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। स्थानीय पुलिस और अन्य श्रद्धालुओं की मदद से घायलों को 108 और निजी वाहनों के जरिए टनकपुर अस्पताल लाया गया। घटना के बाद बस का चालक फरार हो गया है। इस घटना की सूचना मिलने पर मेला मजिस्ट्रेट व एसडीएम सुंदर सिंह और सीओ अविनाश वर्मा मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना स्थल का जायजा लिया।  

घटना में हुई मौत में शामिल यूपी के बहराइच के सोहरबा निवासी 32 वर्षीय मायाराम पुत्र बब्बर, 40 वर्षीय बद्रीनाथ पुत्र रामलखन, 20 वर्षीय नेत्रवती पुत्री वीर सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि यूपी के बदायूं के बिडोला पिल्खी निवासी 26 वर्षीय अमरावती पत्नी मोहन सिंह की अस्पताल में मौत हो गई जबकि बहराइच निवासी 30 वर्षीय रामदेई  पत्नी तोताराम ने मार्ग में दम तोड़ दिया।

वहीं, घायलों में बहराइच के सोहरबा रामगंगा निवासी 48 वर्षीय रामसूरत पुत्र असरफी, 40 वर्षीय राजा मिल सोहरबा, रामगंगा की निवासी पार्वती देवी पुत्री लालता प्रसाद, दरैया रामगंगा निवासी की निवासी 05 वर्षीय सरोज पुत्री बद्रीनाथ, सोहरबा चितौरा की निवासी 35 वर्षीय कौशल्या पत्नी बद्रीनाथ, सहरोबा की निवासी 50 वर्षीय कुसुम देवी पत्नी राम स्वरूप व बहराइच के ही 26 वर्षीय धीरज राम पुत्र बब्बर घटना में घायल हैं।

संबंधित समाचार