तिरंगा की शान में सिख समाज के लोगों ने किया मार्च
भोपाल। राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा की शान और हाल ही में लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में हुयी घटना के विरोध में आज यहां सिख समाज के लोगों ने पैदल मार्च किया। सिख समाज के प्रतिनिधि के रूप में श्री सलूजा के नेतृत्व में यहां समाज के लोगों ने हाथ में तिरंगा थामकर मार्च किया। श्री सलूजा ने कहा कि लंदन और विदेश में कुछ अन्य हिस्सों में हाल ही में कुछ लोगों ने तिरंगे का अपमान करने का प्रयास किया।
ये भी पढ़ें - भारतीय नौसेना समुद्री जागरूकता के लिए करेगी कार रैली आयोजित
इस बात से सिख समाज आहत हैं और इन घटनाओं के विरोध तथा तिरंगा के सम्मान में हमारे समाज के लोग ने पैदल मार्च किया। श्री सलूजा ने कहा कि सिख समाज तिरंगा को हमारे देश के गौरव और अभिमान के रूप में देखता है। सिख समाज के लोगों ने राष्ट्रविरोधी तत्वों के खिलाफ और तिरंगा के पक्ष में नारेबाजी करते हुए यहां रायसेन रोड स्थित गुरुद्वारे से प्रभात चौराहे तक मार्च निकाला।
उन्होंने लंदन और कुछ अन्य स्थानों पर तिरंगा के अपमान से जुड़ी घटनाओं को लेकर कहा कि कुछ लोग पाकिस्तान के साथ मिलकर इस तरह की घटनाओं को अंजाम देकर सिख समाज को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं। लेकिन ऐसी कोशिशें सफल नहीं होंगी।
ये भी पढ़ें - SC बिल्कीस बानो की याचिका पर सुनवाई के लिए हुआ विशेष पीठ का गठन को तैयार