बरेली: 358 रुपये कम हुआ जयपुर फ्लाइट का किराया, एयरपोर्ट पर कटेगा सिर्फ केक

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

26 मार्च से शुरू हो रही जयपुर फ्लाइट की ओपनिंग सेरेमनी का कार्यक्रम यहां नहीं होगा

बरेली, अमृत विचार। इंडिगो एयरलाइंस की बरेली से जयपुर फ्लाइट 26 मार्च से शुरू करने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। उड़ान संबंधी अनुमति लेने की औपचारिक प्रक्रिया भी पूरी कराई जा रही है। इस उड़ान को लेकर इंडिगो ने बरेली एयरपोर्ट पर ओपनिंग सेरेमनी का कोई कार्यक्रम अभी तक निर्धारित नहीं किया गया है।

इंडिगो के प्रतिनिधि कह रहे हैं कि इस बार सिर्फ केक काटा जाएगा। इसके साथ पहली बार जयपुर से बरेली आने वाले यात्रियों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया जाएगा। दिल्ली में ही इंडिगो के मुख्यालय में सेरेमनी कार्यक्रम हाेने की बात सामने आई है।

यह भी पढ़ें- बरेली: मनरेगा में गोलमाल, नौ ब्लाकों के प्रधान-सचिव फंसे, ऑनलाइन सत्यापन में उजागर हुआ खेल

प्रतिनिधि ने यह भी बताया कि जयपुर की फ्लाइट मुंबई और बेंगलुरू की तरह कामर्शियल नहीं है इसलिए पूर्व निर्धारित किराया भी फ्लाइट शुरू होने से पहले कम कर दिया गया है। पहले बरेली से जयपुर का किराया 3593 रुपये निर्धारित किया था, इसे 358 रुपये कम करके अब 3232 रुपये किराया तय किया है।

इसी तरह जयपुर से बरेली आने की फ्लाइट का किराया 3726 रुपये रखा था जो 354 रुपये घटाकर 3372 रुपये तय किया है। इसी के अनुसार इंडिगो की वेबसाइट पर फ्लाइट के टिकट की बुकिंग हो रही है। 26 मार्च को जयपुर से बरेली आने और बरेली से जयपुर जाने की फ्लाइट की 80 प्रतिशत से ज्यादा सीटें बुक हो चुकी हैं। 72 सीटर एटीआर उड़ान भरेगा। शेड्यूल के अनुसार रविवार, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को फ्लाइट संचालित होगी।

इसमें फ्लाइट सुबह जयपुर से 9.50 बजे उड़ान भरकर 11.10 बजे बरेली एयरपोर्ट पहुंचेंगी। यहां एयरपोर्ट पर 30 मिनट रुकने के बाद 11.40 बजे बरेली से उड़ान भरकर फ्लाइट 12.50 बजे जयपुर पहुंचेगी। एक यात्री अपने साथ 7 किलो सामग्री हैंड बैग में और 15 किलो बड़े बैग में ले जा सकता है। फ्लाइट का शेड्यूल बरेली एयरपोर्ट दो दिन पहले पहुंच गया। इसके साथ इंडिगो ने बरेली से संचालित बेंगलुरू, मुंबई के साथ जयपुर की फ्लाइट का शेड्यूल भी 26 मार्च से लेकर 31 मार्च तक का जारी कर दिया है। एयरपोर्ट पर तैनात इंडिगो के मैनेजर ने बताया कि 26 मार्च से नॉनस्टाप फ्लाइट के संचालित की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

फ्लेक्सी प्लस और सुपर 6 ई का टिकट बुक कराना पड़ता है महंगा
इंडिगो ने बरेली-जयपुर फ्लाइट के लिए फ्लेक्सी प्लस और सुपर 6 ई टिकट बुक कराने की सुविधा दी है। यह टिकट यात्रा शुरू होने के 10 दिन पहले टिकट की 10 प्रतिशत धनराशि जमाकर बुक कराए जाते हैं। टिकट के दौरान पूरी रकम दी जाती है। इंडिगो की बुकिंग वेबसाइट पर तीनों प्रकार के टिकट शो हो रहे हैं।

बरेली से जयपुर के लिए 3235 रुपये का टिकट सेवर सीट है। जबकि फ्लेक्सी प्लस का टिकट 3629 और सुपर 6 ई का टिकट 7435 रुपये निर्धारित किया गया है। इन दोनों टिकट के साथ कई अन्य सुविधाएं भी यात्री को प्लेन में मिलेंगी। इसी तरह जयपुर से बरेली आने वाली फ्लाइट का 3372 रुपये का किराया सेवर सीट का है। जबकि फ्लेक्सी प्लस का 3766 और सुपर 6 ई का टिकट 7572 रुपये निर्धारित किया है।

यह भी पढ़ें- बरेली सिटी स्टेशन RPF थाने में बनेगा सीसीटीवी कंट्रोल रूम

संबंधित समाचार