उमेश पाल हत्याकांड: गुड्डू मुस्लिम के मीट शॉप पर चस्पा की गई नोटिस 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। उमेश पाल हत्याकांड के मामले में फरार चल रहे गुड्डू मुस्लिम बमबाज के चकिया स्थित मीट शॉप पर बुधवार को पीडीए अधिकारियों ने नोटिस चस्पा की है। दुकान को खाली करने के लिए 25 मार्च तक का समय दिया है।

बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के दौरान गुड्डू मुस्लिम बमबाज वही है जो घटना के वक्त बाइक पर सवार था और उमेश पाल की कार गली के सामने रुकते ही जब हमलावरों ने गोलियां चलाना शुरू किया तो गुड्डू मुस्लिम ने बाइक से उतर कर झोले में लिए बम को निकालकर एक के बाद एक पटकना शुरू कर दिया था। जिससे उमेश पाल की गली और सड़क धुआं-धुआं हो गया था। घटना के बाद से पुलिस गुड्डू बमबाज की तलाश कर रही थी। हालांकि अभी भी वह पुलिस की पकड़ से दूर है। मामले में पीडीए प्रशासन ने बुधवार को चकिया स्थित उसके मीट शॉप पर नोटिस चस्पा की है उसे 25 तारीख तक का समय दुकान खाली करने के लिए दिया गया है। 

ये भी पढ़ें -हरदोई: बाइक सवार अधेड़ को दबंगों ने मारी गोली, हुए फरार  

 

संबंधित समाचार