अयोध्या: मूल्यांकन में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के मानकों की जमकर अनदेखी

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

दो मूल्यांकन केंद्रों को छोड़कर अन्य ने नहीं की मूल्यांकन रिपोर्ट वेबसाइट पर अपलोड

अमृत विचार, अयोध्या। इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के दौरान माध्यमिक शिक्षा परिषद के आदेशों की अनदेखी की जा रही है। जिले में पांच मूल्यांकन केंद्रों में से मात्र दो केन्द्रों द्वारा ही बोर्ड की वेबसाइट पर सूचना अपलोड की जा रही है। जबकि नियमित रूप से वेबसाइट पर सूचना अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं।
   
मूल्यांकन के दौरान अब तक केवल राजकीय इंटर कॉलेज मूल्यांकन केंद्र द्वारा 771 और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वारा 5226 उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की सूचना ही वेबसाइट पर अपलोड की गई है जबकि अन्य राजकरण इंटर कॉलेज, आदर्श इंटर कॉलेज और मनोहर लाल इंटर कालेज द्वारा कोई सूचना अपलोड नहीं की गई है। मूल्यांकन प्रभारी व प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक डा बंसत कुमार ने बताया कि सभी को सूचना अपलोड के लिए निर्देश हैं। कतिपय तकनीकी कारण के चलते तीन केन्द्र सूचना अपलोड नहीं कर सके हैं। 

वहीं विभाग का दावा है कि बुधवार को पांचों मूल्यांकन केंद्र पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का कार्य पूरा गति पकड़ चुका है। मंगलवार को जहां 50 हजार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य किया गया वहीं बुधवार को लगभग 54 हजार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य किया गया। प्रभारी डीआईओएस ने बताया कि किसी भी मूल्यांकन केंद्र पर किसी भी प्रकार का कोई व्यवधान अथवा मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार नहीं किया गया। समस्त मूल्यांकन केंद्रों के उप नियंत्रक द्वारा अवगत कराया गया कि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य समय से पूरा कर लिया जाएगा। 

बुधवार को जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा मूल्यांकन कार्यों की समीक्षा की गई। समस्त मूल्यांकन केंद्रों के उप नियंत्रक द्वारा अवगत कराया गया कि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का कार्य समय से पूरा कर लेंगे। किसी भी केंद्र से किसी भी उप नियंत्रक द्वारा किसी भी समस्या से अवगत नहीं कराया गया।

ये भी पढ़ें - रायबरेली: साथी की पिटाई से भड़के होमगार्ड, DM से मिलकर कार्रवाई की मांग

 

संबंधित समाचार