बायर्न ने महिला चैम्पियंस लीग क्वार्टर फाइनल के पहले चरण में आर्सनल को हराया 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

म्युनिख। बायर्न म्युनिख ने महिला चैम्पियंस लीग क्वार्टर फाइनल के पहले चरण में आर्सनल को 1 . 0 से हराकर लगातार 13वीं जीत दर्ज की । ली शूलेर ने 39वें मिनट में हेडर पर विजयी गोल किया । अगला चरण लंदन में अगले सप्ताह खेला जायेगा । अन्य मुकाबलों में रोमा का सामना बार्सीलोना से, लियोन का चेलसी और पेरिस सेंट जर्मेन का सामना वोल्फ्सबर्ग से होगा । 

ये भी पढ़ें : भारत के हवाई अड्डों का राजस्व अगले वित्त वर्ष तक बढ़कर 3.9 अरब डॉलर पर पहुंचने का अनुमान 

संबंधित समाचार