कासगंज : मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, गूंजे जयकारे

कासगंज : मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, गूंजे जयकारे

कासगंज, अमृत विचार। चैत्र नवरात्र के पहले दिन मां जगदंबा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की घर-घर में पूजा हुई। मां की पूजा अर्चना को मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। शहर से देहात तक मंदिर मां की जय-जयकार से गूंजते रहे। शहर के सर्कुलर रोड स्थित माता चामुंडा मंदिर पर भोर से पहले ही श्रद्धालुओं की कतारें लगने लगी। हाथों में पूजा की थाल और गंगाजल लिए महिला-पुरुष उमड़ पड़े। 

मां के दर्शन के लिए भक्तों को डेढ़ से दो घंटे तक इंतजार करना पड़ा। इस दौरान यहां मेले का आयोजन किया गया। चामुंडा मंदिर के अलावा काली मंदिर, पथवारी मंदिर, शीतला मंदिर पर भी भक्तों की भीड़ दिखी। अमांपुर में मां की आराधना करने के लिए कस्बा के मंदिरों में देवी भक्तों की भीड़ लगी रही।

नवरात्र का पहला दिन होने की वजह से भक्तों ने कलश की स्थापना की। कस्बा सिढ़पुरा में नवरात्रि के प्रथम दिन मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। सहावर में नवरात्रि पर देवी मंदिरों में लगी भक्तों की कतारें लगी रही। मोहनपुर के गमां देवी मंदिर पर नवरात्रे के प्रथम दिन श्रद्धालुओं ने माता का अभिषेक किया। माता की जय-जयकार से वातावरण भक्तिमय में बना हुआ था। जिले के पटियाली, गंजडुंडवारा, सोरों में भी श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पहुंचकर जगत जननी की पूजा की।

पुलिस व्यवस्था रही चाक चौबंद 
शहर के माता चामुंडा रानी मंदिर सहित जिले के अन्य प्रमुख मंदिरों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही। चामुंडा मंदिर पर पुलिस चौकी की स्थापना की गई। मंदिर परिसर में महिला पुलिस कर्मी तैनात रहीं।

ताजा समाचार

कन्नौज के छिबरामऊ में हादसा: अज्ञात वाहन ने कार में मारी टक्कर...हादसे में दो महिलाओं की मौत व पांच घायल
Bihar: शादी समारोह में पार्किंग को लेकर खूनी संग्राम, पांच लोगों को लगी गोली, दो की मौत
जेनसोल इंजीनियरिंग का शेयर पांच प्रतिशत टूटा, एक बार फिर निचली सर्किट सीमा पर पहुंचा
Kannauj में पूर्व BJP सांसद सुब्रत पाठक को जान से मारने की धमकी देने का मामला: बोले- सपाइयों का काम, इन पर दर्ज हुई FIR
Civil Services Day: सिविल सेवा दिवस कार्यक्रम में बोले PM मोदी- भारत के समग्र विकास का मतलब देश का कोई भी नागरिक पीछे न छूटे
लखीमपुर खीरी: बदमाशों ने की ई-रिक्शा लूटने की कोशिश, विरोध पर चालक को पीटकर किया अधमरा