यूनान में मई में होंगे संसदीय चुनाव : प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोताकिस

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

एथेंस। यूनान के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोताकिस ने कहा कि देश में मई में संसदीय चुनाव होंगे। यूनान में चार वर्ष के अंतराल पर संसदीय चुनाव होते हैं, वर्तमान सरकार का चार साल का कार्यकाल सात जुलाई को समाप्त हो रहा है। प्रधानमंत्री ने पहले कहा था कि सरकार का समय सीमा खत्म होने तक काम करने का इरादा है।

अल्फा टीवी को मंगलवार शाम दिए एक साक्षात्कार में श्री मित्सोताकिस ने कहा, मैं शुरू से ही कह रहा हूं कि चुनाव चार साल की अवधि के अंत में होंगे, लेकिन किसी ने मुझ पर विश्वास नहीं किया। इस दौरान जब एक पत्रकार ने पूछा कि प्रधानमंत्री ने तारीख क्यों नहीं बताई और इस ओर ध्यान दिलाया कि जुलाई में चुनाव कराने के परिदृश्य पर चर्चा हो रही ताकि छुट्टियां मनाने के लिए जाने वाले युवा मतदान से दूर रहे।

उन्होंने कहा, मैं आपको निश्चित रूप से बता सकता हूं कि चुनाव मई में होंगे। जुलाई में नहीं होंगे। यह कहना अकल्पनीय होगा कि चुनाव जुलाई में होंगे, क्योंकि दोबारा मतदान की आवश्यकता हो सकती है। इसकी बहुत संभावना है। और हम अगस्त में चुनाव नहीं करा सकते यह परीक्षाओं का समय है।



ये भी पढ़ें : पाकिस्तान में 6.8 तीव्रता का भूकंप, नौ लोगों की मौत, 160 से अधिक लोग घायल

संबंधित समाचार