हल्द्वानी: बिजली चोरी में 12 लोगों से वसूले 3.26 लाख रुपये
हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर क्षेत्र में बिजली चोरी करते हुए बिजली विभाग ने 12 उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की है। बिजली चोरी के नाम पर इनसे बिजली विभाग ने 3.26 लाख रुपये की धनराशि वसूली।
बिजली विभाग ने कमलुवागांजा, लालकुआं और टीपी नगर में अभियान चलाते हुए 479 बिजली उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की कार्रवाई की है। इस अभियान के लिए बिजली विभाग ने 27 टीमों का गठन किया हुआ है। इन टीमों की ओर से पिछले 1 सप्ताह से लगातार बकायेदारों एवं बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
वहीं बिजली विभाग की ओर से 31 मार्च तक बकायेदारों से वसूली का लक्ष्य पूरा करना है। उधर ईई डीडी पंत ने बताया कि बिजली बकायेदारों के खिलाफ बिजली विभाग की टीम लगातार अभियान चलाए हुए जल्द ही वसूली के लक्ष्य को भी पूरा कर लिया जाएगा।
