गोंडा में सीएम योगी ने की विकास कार्यों की समीक्षा, NHAI बनायेगा करनैलगंज के सरयू नदी पर नया पुल

जहंगिरवा व सरयू रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज निर्माण के लिए सीएम ने दिए इस्टीमेट बनाने के निर्देश

गोंडा में सीएम योगी ने की विकास कार्यों की समीक्षा, NHAI बनायेगा करनैलगंज के सरयू नदी पर नया पुल

गोंडा, अमृत विचार।‌ गोंडा लखनऊ हाइवे पर करनैलगंज के समीप स्थित पुराने सरयू पुल के स्थान पर नया ब्रिज बनाया जायेगा। नेशनल हाइवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर (एनएचएआई) को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। नए पुल निर्माण से इस रास्ते की बाधा खत्म होगी और आवागमन सुलभ होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को विकास कार्यों का समीक्षा बैठक में इसकी जानकारी दी। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि फिलहाल अभी इस पुल की मरम्मत कराई जा रही है और जल्द ही इस पर आवागमन बहाल हो जायेगा, लेकिन इस पुल के स्थान पर नया पुल बनाने का फैसला किया गया है और इसकी जिम्मेदारी एनएचआई को सौंपी गई है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने इस मार्ग की दो और बड़ी बाधा को दूर करने का ऐलान किया है। सीएम ने कहा कि लखनऊ मार्ग पर करनैलगंज के आगे पड़ने वाली दोनों रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जायेगा।‌ 

उन्होंने अफसरों को ओवर ब्रिज निर्माण के लिए इस्टीमेट तैयार कर शासन को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को जिले के दौरे पर थे। दोपहर दो बजे पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर उतरे मुख्यमंत्री सीधे विकास भवन सभागार पहुंचे। यहां उन्होंने देवी पाटन मंडल के अफसरों के साथ चारों जिलों में चल रही विकास योजनाओं की गहन समीक्षा की। समीक्षा बैठक में मंडलीय अफसरों के साथ गोंडा जिले के अधिकारी मौजूद रहे। 

gonda0

बलरामपुर, बहराइच व श्रावस्ती जिलों के अधिकारी विडियो कांफ्रेसिंग के जरिए बैठक से जुड़े। मुख्यमंत्री ने बारी बारी से स्वास्थ्य, शिक्षा,  इंफ्रास्ट्रक्चर और कानून व्यवस्था से जुड़े बिंदुओं की  समीक्षा की। 

मुख्यमंत्री ने तुलसीपुर से कोयलाबासा जाने वाली अधूरी सड़क का निर्माण जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।‌ समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से भी बात की। समीक्षा बैठक की जानकारी देते हुए सीएम योगी ने कहा कि देवी पाटन मंडल के चारों जिलों में विकास योजनाएं तेज गति से आगे बढ़ रही हैं। स्वच्छता में सबसे निचले पायदान पर रहे गोंडा जिले ने लंबी दूरी तय की है। इसके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं।‌ 

प्रदेश की डबल इंजन सरकार सक्रिय रूप से काम कर रही है। इस दौरान मुख्यमंत्री के विशेष सचिव शशांक त्रिपाठी ,देवी पाटन मंडल के कमिश्नर, एमपी अग्रवाल, डीआईजी महेंद्र प्रसाद सिंह, डीएम डा उज्जवल कुमार, एसपी आकार तोमर,सीडीओ एम अरुन्मौलि समेत अन्य अफसर मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: डंपर की टक्कर से बाइक सवार की मौत, चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ताजा समाचार

Kanpur: गर्भावस्था में एस्ट्रोजन हार्मोन की कमी से होता अस्टियोपीनीया, हड्डियां होतीं कमजोर, बच्चे पर भी पड़ता असर, डॉक्टर बोले- ऐसे करें बचाव...
इंडियन सिनेमा में मनाया जाएगा Raj Kapoor की विरासत का जश्न, यहां देखें राज कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्में
Prayagraj News : नारी शक्ति के बिना कुछ संभव नहीं: हिमांगी सखी
लखीमपुर खीरी: पत्नी से विवाद होने पर बच्ची को पिता ने तटबंध पर छोड़ा, पुलिस ने मां को सौंपा 
बरेली कॉलेज ग्राउंड पर जनसैलाब...बांग्लादेश में हिंदुओं पर जुल्म के खिलाफ भरी हुंकार
Kanpur: मेट्रो की खोदाई से कंपनी बाग में टूटी सीवर लाइन, सीवर ओवरफ्लो होकर सड़क पर बह रहा, राहगीर हुए परेशान