हल्द्वानीः बड़ा खुलासा, एक ही चोर ने उड़ाए थे दोनों ज्वैलरी शोरूम से आभूषण

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर के दो प्रतिष्ठित ज्वैलरी शोरूम में चोरी की घटना को एक ही शातिर ने अंजाम दिया था। सीसीटीवी खंगालती पुलिस आरोपी तक पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर लिया। 
  
बीती 26 फरवरी को ग्राहक बनकर घुसे चोर ने नैनीताल रोड में तनिष्क और बंसल ज्वैलर्स से सोने की अंगूठी और कान के झुमके चोरी कर लिए थे। इस मामले में पुलिस ने शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की। इसके लिए सीसीटीवी की फुटेज खंगाली गई। इस आधार पर पुलिस ने आवास विकास कॉलोनी के गोल्ज्यू मंदिर के सामने रहने वाले शातिर चोर संदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मूल रूप से पिथौरागढ़ का रहने वाला है और शहर में ठिकाने बदल-बदल कर रह रहा था।

आरोपी के कब्जे से चोरी का माल बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया है। बता दें कि चोरी की घटना तब प्रकाश में आई, जब एक टीम शोरूम में ऑडिट के लिए पहुंची।

आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल, एसओजी प्रभारी राजवीर सिंह नेगी, एसआई मंन्जू ज्याला, हेड कांस्टेबल इसरार नबी, कुन्दन कठायत, कमल पाण्डेय, संजीव कुमार, प्रकाश बडाल, दिनेश नगरकोटी, भानू प्रताप, अशोक रावत थे।

यह भी पढ़ें- गरमपानीः दवा की दुकान में फार्मासिस्ट हो तभी लीजिए दवाई, वरना खतरे में पड़ सकती है जिंदगी

संबंधित समाचार