भारत के बाद कीव पहुंचे जापान के प्रधानमंत्री Fumio Kishida

भारत के बाद कीव पहुंचे जापान के प्रधानमंत्री Fumio Kishida

कीव। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा एक आकस्मिक दौरे पर मंगलवार को यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे। जापान के सरकारी टेलीविजन चैनल एनएचके ने यह जानकारी दी। एनएचके के फुटेज में किशिदा को एक रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर कुछ लोगों के साथ चलते देखा गया। 

किशिदा के साथ चल रहे लोग संभवत: यूक्रेन के अधिकारी थे। किशिदा ऐसे समय पर कीव आए हैं, जब चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग रूस पहुंचे और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को इस साल के आखिर में बीजिंग में होने जा रहे एक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया। शी ने मास्को में रूसी अधिकारियों से भी मुलाकात की। 

ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान की कोर्ट ने Imran Khan की याचिका पर फैसला रखा सुरक्षित