अयोध्या: अभी तक बोर्ड परीक्षा की जांचीं गईं 50 हजार कॉपियां, 28 लाख बाकी, मूल्यांकन में गैरहाजिर रहे 768 परीक्षक
अयोध्या, अमृत विचार। बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में मंगलवार को कुल 768 परीक्षक गैरहाजिर रहे, जबकि आवंटित 1833 में से 1065 परीक्षकों ने कॉपियां जांची। अब तक 94,468 कॉपियां जांची जा चुकी हैं, जबकि अवशेष 28,01,107 उत्तर पुस्तिकाएं जांची जानी है। सोमवार को बहिष्कार का प्रभाव पड़ा था, लेकिन मंगलवार को सामान्य रहा।
मूल्यांकन प्रभारी डॉ. बंसत कुमार की ओर से जारी सूचना के अनुसार पांचों मूल्यांकन केंद्रों पर उपप्रधान परीक्षक व परीक्षक समय से उपस्थित होकर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया। मूल्यांकन केंद्रों पर कहीं किसी प्रकार से माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा कोई व्यवधान या बहिष्कार नहीं किया गया।
प्रधान परीक्षकों द्वारा अपने अधीन उप परीक्षकों को उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण प्रात: 10:30 तक कर दिया गया था और उपस्थित समस्त परीक्षकों द्वारा उत्तर पुस्तिका को बहुत ही गहनता से मूल्यांकन करते हुए शाम 4 बजे तक संपन्न किया गया। प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ बसन्त कुमार द्वारा 4 मूल्यांकन केंद्रों का भ्रमण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
मूल्यांकन केंद्रों के उप नियंत्रक द्वारा अवगत कराया गया कि किसी भी मूल्यांकन केंद्र पर किसी प्रकार का कोई व्यवधान या बहिष्कार किसी भी परीक्षक अथवा संघ द्वारा नहीं किया गया। सभी मूल्यांकन केंद्रों पर मूल्यांकन का कार्य शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। सभी मूल्यांकन केंद्रों पर मंगलवार को लगभग 50 हजार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया।
यह भी पढ़ें:-अमेठी: परिजनों का दावा लापता बेटे दिनेश का है अधजला कंकाल, बहू पर लगाया हत्या कर शव जलाने का आरोप
