उमेश पाल हत्याकांड में बमबाजी करने वाले आरोपी गुड्डू मुस्लिम के घर चस्पा हुई नोटिस

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, प्रयागराज। जिले के धूमनगंज में उमेश पाल हत्याकांड में शामिल माफिया अतीक अहमद का करीबी गुड्डू मुस्लिम की गिरफ्तारी पुलिस अभी तक नहीं कर स्की है। गुड्डू मुस्लिम की गिरफ्तारी पुलिस के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रही है। वहीं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं बुलडोजर अभियान में मंगलवार को गुड्डू मुस्लिम के घर पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने नोटिस चस्पा की है और जल्द ही मकान पर बुलडोजर चलाया जाएगा।
 
बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के दौरान माफिया अतीक का बेटा असद उमेश पाल पर गोलियों की बौछार कर रहा था। उस वक्त गुड्डू मुस्लिम ताबड़तोड़ बम चला रहा था। फरार चल रहे 5 लाख के इनामी बमबाज गुड्डू मुस्लिम के घर पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने नोटिस चस्पा किया है। नोटिस में बिना नक्सा पास कराए अवैध निर्माण का आरोप लगाया गया है। पीडीए अब ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करने की तैयारी कर रहा है।

ये भी पढ़ें:- लखनऊ: एनसीसी निदेशालय के दो दिवसीय दौरे पर पहुचें NCC DG, सीएम योगी से की मुलाकात

संबंधित समाचार