VIDEO: दिनभर के काम के बाद 'रिंकिया के पापा' गाना गाते दिखे AAP नेता
नई दिल्ली। दिल्ली के आम आदमी पार्टी (आप) विधायक नरेश बाल्यान ने बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का 'रिंकिया के पापा' गाना गाते 'आप' नेताओं का वीडियो शेयर किया है।
हमारे @ManojTiwariMP जी से भले हीं राजनीतिक मतभेद है, पार्टी अलग अलग है, किंतु जब भी दिन भर के काम और राजनीतिक थकान के बाद सब साथ बैठते हैं तो तिवारी जी का ही गाना हमे मनोरंजन कर फ्रेश होने का अनुभव देता है। इसका दूसरा पार्टी निकालिए हो तिवारी जी। pic.twitter.com/KbWUZQRGR9
— Naresh Balyan (@AAPNareshBalyan) March 19, 2023
उन्होंने लिखा, हमारे मनोज तिवारी से भले ही राजनीतिक मतभेद हैं...लेकिन जब भी दिनभर के काम और...थकान के बाद सब साथ बैठते हैं तो उनका गाना हमारा मनोरंजन कर फ्रेश होने का अनुभव देता है।
यह भी पढ़ें- लिव इन में रहने के लिए कराना होगा रजिस्ट्रेशन? सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया ये आदेश
